महामारी से बचाव में सरकार विफल : प्रवीण

जहानाबाद : कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के जिलाध्यक्ष सह अरवल जिला के पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार शर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महामारी को रोक पाने में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस महामारी के साथ ही बाढ़ की त्रास्दी से परेशान है। लेकिन मुख्यमंत्री विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास में परेशान हैं। घोसी विधानसभा के कुर्रे, उबेर, डैडीह तथा सुकियावां आदि गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनलोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया। प्रवीण ने कहा कि जो भी लोग संक्रमित मिल रहे हैं उनलोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। कहा यह जा रहा है कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन सच्चाई यह है कि उनलोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश के लोग परेशान हैं कहीं बाढ़ की त्रास्दी है तो कहीं संक्रमण के कारण लोग परेशान हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार