सभी छह विधानसभा क्षेत्र में होंगे 2573 मूल व सहायक मतदान केंद्र

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों से संबंधित तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर मूल व सहायक मतदान केंद्र कुल 2573 बनाए गए हैं। जिले में कुल 1923 मूल मतदान केंद्र हैं। कोरोना संक्रमण के कारण से बनी नई परिस्थिति को देखते हुए जिले में कुल 650 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महत्वपूर्ण यह है कि यह सहायक मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्रों के साथ ही उसी भवन में बनाए गए हैं। ऐसे सहायक मतदान केंद्रों के लिए अलग भवन नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त विवरण के अनुसार जिला के शहरी क्षेत्र में 170 मूल मतदान केंद्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1753 मूल मतदान केंद्र हैं। जबकि सहायक मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में 82 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 568 बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर शहरी क्षेत्र में मूल एवं सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 252 एवं ग्रामीण क्षेत्र में मूल एवं सहायक मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2321 है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर से गांव तक रही चहल-पहल यह भी पढ़ें
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की स्थिति :
प्राप्त विवरण के अनुसार 219 गोह विधानसभा क्षेत्र में 326 मूल एवं 114 सहायक के साथ कुल 440 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 39 शहरी एवं 297 ग्रामीण क्षेत्र में मूल मतदान केंद्र हैं। 10 शहरी और 93 ग्रामीण क्षेत्र में सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार यहां कुल 49 बूथ शहर में और 390 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में है। 221 नवीनगर विस क्षेत्र में 16 मूल मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 289 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है। सहायक मतदान केंद्र 12 शहरी क्षेत्र में और 79 ग्रामीण क्षेत्र में है। इस प्रकार इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 28 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में 368 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है। 222 कुटुंबा आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल 286 मूल मतदान केंद्र एवं 103 सहायक मतदान केंद्र हैं। यहां के सभी 389 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में ही हैं। 223 औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के 92 मूल मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में एवं 230 मूल मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है। सहायक मतदान केंद्रों 49 शहरी क्षेत्र में एवं 78 ग्रामीण क्षेत्र में है। कुल मिलाकर इस विधानसभा क्षेत्र में 141 मतदान केंद्र एवं सहायक मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में एवं 308 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है। इसी प्रकार 224 रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 23 मतदान केंद्र शहरी व 325 ग्रामीण क्षेत्र में, 11 सहायक मतदान केंद्र ग्रामीण और 101 ग्रामीण क्षेत्र में है। कुल मिलाकर इस विधानसभा क्षेत्र में मूल मतदान केंद्र 426 ग्रामीण क्षेत्र में है एवं 34 शहरी क्षेत्र में है। मतदान केंद्र भवनों की स्थिति :
जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों के कुल 628 भवनों में एक-एक मतदान केंद्र है। 575 भवन में दो-दो, 101 भवन में 3-3 मतदान केंद्र, 84 भवन में चार-चार, 16 भवन में 5-5, पांच भवन में 6-6 मतदान केंद्र, चार भवन में 7-7 मतदान केंद्र एवं दो भवन ऐसे हैं, जिसमें आठ या इससे अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार