बालाजी वेंकटेश्वर धाम में आज जन्मोत्सव

अरवल : कोरोना संक्रमण के कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार का कोई चहल-पहल नहीं दिख रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन इस बार लोग घरों में ही लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बालाजी वेंकेटेश्वर धाम मंदिर के आचार्य प्रदुमण जी एवं अजय जी ने बताया कि वैष्णव समाज के लिए गुरुवार को जन्माष्टमी होगा। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के दिन अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र होना जरूरी है। हालांकि कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब ये अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र दोनों एकसाथ नहीं पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार मंदिर में सार्वजनिक तौर पर पूजा पर प्रतिबंध रहेगा। जो भक्तगण भगवान कृष्ण के दर्शन करना चाहते हैं वह आयेंगे पर बाहर से ही भगवान के दर्शन कर चले जाएंगे। इस दौरान शारीरिक दूरी व मास्क पहन कर मंदिर में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि बताया कि अपने स्तर से भगवान कृष्ण का पूजा किया जाएगा। कोरोना की रफ्तार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण पर्व की रौनक फीका कर दिया है।


जिला प्रशासन की ओर से सामूहिक आयोजन पर रोक लगा हुआ है। ऐसे में जिन स्थानों पर पहले बड़े और भव्य आयोजन होते थे उन पर विराम लग गया है। जो कारोबारी पर्व-त्योहारों पर लाखों रुपये का कारोबार करते रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर झूला, कपड़े, बांसुरी, मूर्तियां समेत विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री की इस बार पहले की तरह डिमांड नहीं रहेगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार