खुदीराम बोस को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि

जहानाबाद : एआईडीएसओ के नेतृत्व में मंगलवार को अमर शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। छात्र संगठन के नेतृत्व में देवघरा में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सचिव राजू कुमार द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए समारोह का आयोजन किया गया। जिला सचिव राजू कुमार ने कहा कि जिस प्रकार मात्र 19 साल के उम्र में खुदीराम बोस ने मिसाल कायम किया है उससे हम नौजवानों को प्ररेणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज समाज में नौजवान आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। पूंजीवादी व्यवस्था में इंसान इंसान के लिए नहीं सोच रहा है। सिर्फ स्वार्थ के लिए द्वेष कायम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम नौजवानों को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। जिस तरह उन्होंने अपने जमाने में मिसाल पेश किया उससे काफी लोग प्रेरित हुए। उन्होंने अपराध की घटनाओं में वृद्धि पर चिता व्यक्त की। कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के समय क्रांतिकारियों को इस तरह से प्रताड़ित किया जाता था उसे खुदीराम बोस ने चुनौती के रूप में लिया था। खुदीराम बोस ने उसे समाप्त करने का प्रयास किया । उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड के कारण उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। लेकिन अत्याचारी अंग्रेज के खिलाफ बिगुल फूंककर उन्होंने इंसानियत का परिचय दिया। इस मौके पर चुन्नु कुमार, राहुल कुमार, रीशु कुमार, लवली कुमारी, प्रिस कुमार, विकास प्रिती, सूर्यमणी कुमारी, सुमन भारती, बाली देवी आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।

महामारी से बचाव में सरकार विफल : प्रवीण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार