युवाओं ने फूंका शिवसेना सांसद संजय राऊत का पुतला

शिवहर। पुरनहिया प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत का पुतला दहन किया गया। नेतृत्व कर रहे समाजसेवी रविद्र पाठक ने बताया कि शिवसेना नेता ने अपने विवादास्पद बयान से बिहार की अस्मिता पर चोट की है। बिहार के सीएम एवं डीजीपी पर उनका बयान पूर्वाग्रह से ग्रसित एवं ओछी मानसिकता का परिचायक है। यह भी आरोप लगाया कि बिहार के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच को महाराष्ट्र सरकार प्रभावित करना चाहती है। प्रकार से सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच महाराष्ट्र सरकार प्रभावित करना चाह रही है। बिहार की जनता के ऐसा हरगिज नहीं होने देगी। कहा कि हमारी मांग हैं कि संजय राऊत अपने अमर्यादित बयान के लिए के लिए बिहार के मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं सुशांत सिंह राजपूत के परिवार सहित संपूर्ण बिहार वासियों से माफी मांगें वरना पूरे बिहार में उग्र आंदोलन किया जाएगा मौके पर प्रेम मंडल, हरेंद्र कुशवाहा, बबलू कुमार, मुकेश झा, अवधेश पाठक, संजय पांडेय, प्रभू पासवान, अनिल कपूर, श्रवण कुमार, सुशांत कुमार, रौशन कुमार एवं रवि रंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

..और खत्म हो गया परिवार का इकलौता वारिस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार