मतदाता सूची में नाम जोड़ने को शिविर

अलौली (खगड़िया)। प्रशासनिक स्तर पर लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों का नाम मतदाता सूची से जोड़े जाने का कार्य आरंभ किया गया है। इसे लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रवासियों का नाम सूची में दर्ज कराने को लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। बीडीओ के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रवासी का नाम जोड़े जाने को लेकर बीएलओ द्वारा आवश्यक प्रपत्र भराए गए। बीडीओ ने कहा कि बाहर से आए प्रवासियों में कई के नाम कट चुके है, तो कई के नाम ही दर्ज नहीं हुए। वर्तमान में वे यहां हैं। जिसे लेकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार