326 की हुई जांच,16 व्यक्ति मिले पॉजिटिव

अररिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत सभी संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से कुल 326 व्यक्ति की कोरोना की जांच की गयी । जिसमें 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये । यह जानकारी देते बीएचएम पंकज कुमार सिंह व बीसीएम सरिता कुमारी प्रबंधक द्वय ने बताया कि पीएचसी समेत अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कोरोना का 326 व्यक्ति का रैपिड टेस्ट किया गया । जिसमें 16 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये । उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को जरूरी दिशा निर्देश देते हुये होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ज्यों ज्यों रैपिड बढ़ाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है । उन्होंने कोरोना संक्रमण वाले वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाये जाने की बात कही । हालांकि कोरोना वायरस की शक्ति क्षीण हो रही है । कोरोना संक्रमित व्यक्ति का एक सप्ताह बाद जांच किया जाता है तो व्यक्ति का जांच रिपोर्ट निगेटिव आता है, जो सुकून देने वाली बात है । लेकिन आमजनों को सोशल डिस्टेंस, मास्क का प्रयोग, सार्वजनिक स्थल या भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें, आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें । उन्होंने बताया यह भूल न करें कि कोरोना वायरस समाप्त हो गया। इसलिए कोरोना को लेकर जारी निर्देश का पालन करें सुरक्षित रहें ।

सात निश्चय योजना में कमीशन मांगने का आरोप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार