जिले खाद-बीज के बीस दुकानदारों से शो-कॉज

छपरा। जिले में रासायनिक उर्वरक की कमी नहीं है और शत-प्रतिशत खरीफ फसल का अच्छादन कर लिया गया है। हालांकि बाढ़ के कारण करीब 34000 हेक्टेयर में लगाए गए खरीफ की फसल को नुकसान पहुंचा है। जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि जिले में पूरे खरीफ फसल के मौसम के लिए 27000 मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है, जिसमें से 13000 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है। इसी तरह 7800 मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत थी, जिसमें से 7500 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हो गया है। अट्ठारह सौ मीट्रिक टन पोटाश की आवश्यकता थी, जिसमें से 15 सौ मीट्रिक टन पोटाश उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि 83000 हेक्टेयर में धान, 36000 हेक्टेयर में मक्का, 7400 हेक्टेयर में दलहन तथा एक सौ हेक्टेयर में तेलहन का अच्छादन कर लिया गया है। इसमें से बाढ़ के कारण 34000 हेक्टेयर में लगाए गए सभी फसलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरक का वितरण सरकारी आदेशों के अनुसार आधार कार्ड तथा पॉस मशीन के माध्यम से करना है। इसका पालन नहीं करने वाले 20 खाद बीज विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है, जिनसे मंगलवार को स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले खाद बीज विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के 20 में से 7 प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके का आंकलन किया गया है, जिसमें 34000 हेक्टेयर में लगाए गए फसलों को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट है। जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण रसायनिक उर्वरकों की मांग में कमी आई है। बावजूद इसके लक्ष्य के अनुरूप रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति के लिए संबंधित कंपनियों तथा सरकार को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि गंडक नदी तथा अन्य नदियों के तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण जिले में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का पूरी तरह आंकलन किया जा रहा है। फसलों की क्षति के वर्तमान आंकलन के आंकड़े में वृद्धि होने की संभावना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से इस मामले में रिपोर्ट तलब किया गया है। इसके अलावा बिना आधार कार्ड तथा बिना पॉस मशीन के रसायनिक उर्वरक बेचने वाले विक्रेताओं के मामले में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया गया है। जिला स्तर पर छापेमारी दल जांच दल का गठन भी किया गया है। गठित दल के द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

बाढ़ प्रभावित तीस हजार परिवारों के बैंक खातों में डाली गई 18 करोड़ की राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार