किसानों की समस्या के लिए जारी हुआ टोल फ्री नंबर

कैमूर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किसानों की समस्या के समाधान को लेकर राज्य स्तर से हेल्पलाइन व टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसके प्रचार प्रसार को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्हें भेजे गए पत्र में डीएओ ने बताया है कि किसानों के हित में भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला रही है। इस योजना में किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये का अंशदान उनके खाते में भेजा जाता है। लेकिन इस योजना में कई किसानों के खाते में विभिन्न कारणों से राशि नहीं जा पाती। इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में पीएम हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर के अलावा संपर्क नंबर जारी किया गया है। इस योजना से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी देकर किसान उसका समाधान करा सकते हैं।

मुख्य गली बदहाल होने से ग्रामीणों में आक्रोश यह भी पढ़ें
पीएम हेल्प लाइन नंबर- 155261
टॉल फ्री नंबर- 1800115526
संपर्क नंबर- - 011-23381092
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार