82 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, तो नए 52 पॉजिटिव मिले

खगड़िया । जिले में कोरोना की जांच कार्य में तेजी आने के बाद अब रोज एक हजार से अधिक लोगों की सैंपल जांच की जा रही है। बीते मंगलवार को जिले में एक हजार 366 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए। उसी हिसाब से लगातार संक्रमित भी मिल रहे हैं। मंगलवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार 677 हो गई है। संक्रमण फैलने की रफ्तार में कमी आने के बजाय बढ़ा ही रहा है। लगातार लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लगतार पॉजिटिव मिल रहे हैं। शहर के वार्ड नंबर छह विद्याधार में छह पॉजिटिव मरीज मिले। जिसे लेकर यहां कंटेनमेंट जोन बनाया गया। उसी प्रकार सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड एक में दो पॉजिटिव मिले। अलौली प्रखंड के अलौली पंचायत के वार्ड 14 में तीन पॉजिटिव मिले, गोगरी के समसपुर पंचायत के वार्ड छह सलीम नगर में पांच, झिकटिया पंचायत के वार्ड नंबर छह एवं 12 में तीन, चौथम के बौरने पंचायत के वार्ड 12 एवं 13 कैथी में चार मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के साथ बफर जोन बनाए गए हैं। हालांकि लोग ठीक भी हो रहे हैं। अब तक एक हजार 236 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने को शिविर यह भी पढ़ें
कोट बीते मंगलवार को जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल 26 हजार 20 लोगों के सैंपल जांच में दी गई। जिसमें कुल एक हजार 677 लोग पॉजिटिव और 23 हजार 295 लोग निगेटिव पाए गए। जबकि 737 लोगों के जांच परिणाम अप्राप्त है। अब तक 1236 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 436 है।
आलोक रंजन घोष, डीएम, खगड़िया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार