होम आइसोलेशन में मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा

गोपालगंज। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक दिन नए उपायों पर अमल कर रहा है। इस क्रम में होम आइसोलेशन में मरीजों को और बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिलेंगी। इसे अत्यधिक प्रभावकारी बनाने के लिए प्रोजेक्ट स्टेप वन के सहयोग से टेलीमेड कोविड हेल्पलाइन का क्रियान्वयन किया गया है। टेलीमेड कोविड हेल्पलाइन के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कॉल सेंटर द्वारा होम आइसोलेशन में मरीजों को प्रतिदिन इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से कॉल किया जाएगा। हेल्पलाइन के सुगम संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिशानिर्देश जारी किया है।

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, नहीं चेत रहे लोग यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार इसके तहत होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की सूची प्रत्येक दिन राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराया जाएगा। यह सूची प्रत्येक परिस्थिति में प्रत्येक दिन रात के साढ़े आठ बजे के पूर्व उपलब्ध करानी होगी। अलावा इसके होम आइसोलशन में रहने वाले मरीजों की हालत बिगड़ने की स्थिति में उन्हें तत्काल स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन सेंटर अथवा उच्च चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कराया जाएगा। इस बीच होम आइसोलेशन में रहने के दौरान अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है, तो उन्हें जिला चिकित्सकीय नियंत्रण कक्ष के द्वारा एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा इसे सुनिश्चित कराने की दिशा में तत्काल कार्रवाई करने का आदेश राज्य स्वास्थ्य समिति ने दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार