पीएम की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर डालने पर डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज

जलालपुर थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर द्वारा प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर शेयर करने को लेकर डॉक्टर के विरूद्ध पुलिस के बयान पर जलालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं डॉक्टर के साथ बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार स्थित उसके क्लीनिक में मारपीट करने के मामले में भाजपा नेता पर डॉक्टर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव के रहने वाले डॉक्टर मो. इम्तियाज ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री की एक नग्न तस्वीर अपलोड की थी। इस फोटो की अश्लीलता स्थानीय युवकों को काफी नागवार गुजरा। इसके बाद उक्त गांव में पहुंचे मांझी थाना क्षेत्र के नगडीहा गांव निवासी भाजपा नेता सुजीत कुमार पुरी को लोगों ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ डॉक्टर के क्लीनिक बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार में पहुंचे। क्या हुआ क्लीनिक में

जिले में मिले 134 कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
क्लीनिक में घुसते ही भाजपा नेता सुजीत कुमार डॉक्टर को उन्होंने तमाचे लगाए और किए गए गलती के लिए क्षमा मांगने को कहा। पिटाई के दौरान डॉक्टर ने स्वीकार किया कि उसने यह काम किया है। इसके बाद डॉक्टर ने कान पकड़कर माफी भी मांगी। इस दौरान डॉक्टर को चाटा मारते हुए और अपनी गलती पर कान पकड़वाते भाजपा नेता ने वीडियो भी बनाया, जो काफी वायरल हुआ। वीडियो में नेता यह कहते हुए भी साफ देखे जा सकते हैं कि विरोध का यह मामला सही नहीं है। क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में एसपी ने बताया कि डॉक्टर द्वारा जलालपुर से पीएम का फोटो फेसबुक पर अपलोड किया गया था, इसलिए डॉक्टर के विरूद्ध जलालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही साथ जबकि डॉक्टर की पिटाई भी हुई है और डॉक्टर ने भी भाजपा नेता पर प्राथमिकी दर्ज कराई है और यह घटना बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई है। इसलिए पिटाई की अलग प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। दोनों ही मामलों की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार