एनएच पर बाढ़ के पानी में मिनी गोवा का आनंद ले रहे लोग

एनएच पर बाढ़ के पानी में मिनी गोवा का आनंद ले रहे लोग

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर चाँदचक के समीप बाढ़ के पानी में लुत्फ़ उठाते नौजवान
पानी में पूरे दिन कोई मार रहा मछली तो लगा रहा है गोते
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर करीब चार फीट बाढ़ का पानी बहने से जहां राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन बंद हैं वहीं इस तेज धार वाले पानी में छोटे-छोटे बच्चों व नौजवानो की बल्ले-बल्ले है।प्रति दिन एनएच पर बच्चे व युवक पानी में मिनी गोवा का लुत्फ़ उठा रहे हैं।
मालूम हो कि छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर चाँदचक,राजा चौक,सरायबक्स के समीप पिछले दस दिनों से बाढ़ का पानी बहने से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद हैै।हालांकि कुछ वाहन चालक व बाइक सवार अभी भी अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।स्थानीय पुलिस प्रशासन भी ऐसे लोगों को आवागमन से नहीं रोक पा रही हैं।स्थानीय भेल्दी थाने के चाँदचक के समीप बाढ़ के पानी में बच्चे व नौजवान कुछ स्नान कर रहे हैं।बाढ़ के पानी में गोते लगा रहे इन बच्चों व नौजवानो का कहना है कि गोवा तो जाने का मौका नहीं मिला मगर मिनी गोवा का आनंद एनएच पर ही मिला रहा है।

अन्य समाचार