शिवहर में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव

शिवहर। बुधवार को जिले में कोरोना के 22 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही अब कुल संदिग्धों की संख्या 485 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 152 पर जा पहुंची हैं जिन्हें आइसोलेशन सेंटर व होम आइसोलेशन में इलाज की सुविधा दी जा रही। सनद रहे कि एक कोरोना पॉजिटिव की मौत पहले ही हो चुकी है। हां, इतना जरूर है कि 332 लोगों ने कोरोना को मात दी वहीं स्वस्थ हो घर को लौट चुके हैं। हर अगले दिन बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर जिला वासियों की चिता भी बढ़ रही कितु आश्चर्य कि इसके बावजूद लोगों में सावधानी नहीं बढ़ रही। रोज ही सड़कों पर आते- जाते लोग बिना मास्क के देखे जा रहे। वहीं शारीरिक दूरी का पालन भी पूरी सख्ती से नहीं हो रहा जिससे संक्रमण बढ़ने से इंकार नहीं किया सकता है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अपने स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश का अनुपालन कराने का प्रयास कर रही लेकिन जब तक हम खुद से खुद की सुरक्षा के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे पुलिस डंडा लिए कहां- कहां खड़ी होगी। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि मौजूदा महामारी से बचाव के प्रति सजग रहे और आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करे।

दोस्तियां में तनाव मामले में दो गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार