डीएओ ने मांगा स्पष्टीकरण

मोतिहारी । वित्तीय वर्ष 2019-20 में उर्वरक की बिक्री गैर आधार लेनदेन व काल्पनिक नामों का उपयोग कर खाद की बिक्री करने वाले 20 उर्वरक विक्रेताओं पर कृषि विभाग का शिकंजा कसने लगा र्है। कृषि निदेशालय से प्राप्त सूची के अनुसार जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने सभी उर्वरक विक्रेताओं के अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही बताया कि उर्वरक की बिक्री हर हाल में आधार के माध्यम से सरकार के तय मानक के अनुसर तय राशि पर किया जाना है। वही उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब अपर अगर उर्वरक विक्रेताओं द्वारा नहीं दिया जाता है तो उनके उर्वरक की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी।

अरेराज व्यवहार न्यायालय परिसर में जलजमाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार