जेपीएम में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर वर्चुअल विचार गोष्ठी

जेपीएम में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर वर्चुअल विचार गोष्ठी

एक भारत श्रेष्ठ भारत के मिशन में कॉलेज की छात्राओं का बेहतर योगदान
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश महिला महाविद्यालय ने बुधवार को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के अन्तर्गत 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर एक वर्चुअल विचार गोष्ठी का सफल आयोजन किया। अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधु प्रभा सिंह कहा कि युवा समाज के संचालक हैं। उनमें देश और नीतियों की दिशा बदलने की ताक़त है। युवाओं को अपनी समग्र शक्ति के साथ समाज, देश और विश्व कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिशिचत करनी चाहिए। युवाओं को एकाग्रता, अनुशासन , दृढ़-संकल्पशक्ति और अच्छे संस्कार के साथ शिक्षित और आत्मनिर्भर बनने की जरुरत है। आयोजन समन्वयक डॉ. शबाना प्रवीन मल्लिक ने किया। उन्होंने विश्व में युवा वर्ग की भागीदारी के विषय में चर्चा की। डॉ. नीतू कुमारी सिंह ने युवा छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। संचालन प्रो मुग्धा कुमारी पांडेय ने किया। प्रो नम्रता कुमारी ने छात्राओं और युवाओं के चरित्र निर्माण तथा सकारात्मक सोच के साथ विश्व को बदलने की बातों पर बल देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। कक्षा बारहवीं की छात्राओं में निधि , अनुश्री, अंजलि, काजल ने अपने विचार अभिव्यक्त किए। बीए की छात्राओं में मुन्नी, प्रियंका, सोनम ने भी अपने विचार रखे।

अन्य समाचार