पंचायत सरकार भवन की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

गोपालगंज। फुलवरिया प्रखंड की कोयलादेवा पंचायत में सोना नदी के समीप बन रहे पंचायत सरकार भवन की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। कोयलादेवा पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू होने पर कुछ लोगों ने यहां की जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़ियां डाल लिया। मुखिया प्रतिनिधि हरिनंदन यादव के समझाने पर भी अतिक्रमणकारी अपनी झोपड़ी हटाने को तैयार नहीं हुए। समझाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के नहीं मानने पर मुखिया प्रतिनिधि ने इसकी जानकारी सीओ हेमंत कुमार झा को दी। पंचायत सरकार भवन की जमीन पर अतिक्रमण करने की जानकारी मिलने पर सीओ हेमंत झा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ ने झोपड़ियां डाल कर अतिक्रमण करने वाले बिशुन यादव, स्वामीनाथ यादव, कन्हैया यादव, दीपक यादव, श्रीराम यादव तथा रामाश्रय यादव को समझाते हुए अपनी अपनी झोपड़ी हटा लेने को कहा। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पंचायत सरकार भवन की जमीन पर से झोपड़ियां हटाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। इसी दौरान सीओ ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि अगर फिर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार