भैंसही को पूर्णरूप से बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं किए जाने पर बिफरे ग्रामीण

प्रखंड की भैंसही पंचायत को पूर्णतः बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय ने भी की है। मंत्री ने बताया कि प्रशासन मनमानी कर रहा है। भैसही पंचायत पूर्णतः बाढ़ से प्रभावित है। सीओ ने केवल 12 व 13 वार्ड को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया है। 10 , 11 व 12 वार्ड को छोड़ दिया गया है । जिससे सैकड़ों लोग बाढ़ राहत पाने से वंचित हो गए हैं । कहा कि सरकार की छवि को खराब करने की साजिश हो रही है। सभी बाढ़ पीड़ितों को 6 हजार की राशि नहीं मिलेगी तो वे सरकार के प्रति आक्रोशित होंगे। पूर्व मंत्री के साथ सैकड़ों लोग सड़क पर उतर कर प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया। सीओ शाहिद अख्तर ने बताया कि बाढ़ग्रस्त पंचायत की जांच कर जरूरी होने पर बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाएगा। उन्होंने किसी तरह की भेदभाव या मनमानी किए जाने की बात को गलत बताया है।

अन्य समाचार