जेपी विवि:रिसर्च वर्क जमा करने का दिसंबर तक बढ़ा डेडलाइन

जेपी विवि:रिसर्च वर्क जमा करने का दिसंबर तक बढ़ा डेडलाइन

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कोविड-19 के चलते प्रभावित रिसर्च वर्क सबमिट करने की तिथि बढ़ा दी है। पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 तक पीजीआरसी की प्रत्याशा में कुलपति ने डेट का एक्सटेंशन किया है। मालूम हो कि छात्र संगठन आर एस ए ने लॉकडाउन के कारण जयप्रकाश विश्वविद्यालय सहित राज्यभर के विश्वविद्यालय से जुड़े रिसर्च स्कॉलर का रिसर्च वर्क प्रभावित होने के कारण कुलपति एवं राजभवन से रिसर्च वर्क सबमिट करने के लिए डेडलाइन 6 महीने आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। रिसर्च स्कॉलर रिसर्च नहीं कर पा रहे थे। वह फील्ड वर्क भी नहीं कर पा रहे थे ।लाइब्रेरी और लेबोरेटरीज की फैसिलिटी नहीं मिल पा रही थी। इन्हें सीमित इलेक्ट्रॉनिक्स पर ही काम करना पड़ रहा था। जिसके चलते समय देना जरूरी था। इनमें सेमिनार थीसिस सभी औपचारिकताओं के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत थी। संगठन के तरफ से यूजीसी को भी पत्र लिखा गया था। अब जिनका सिनॉप्सिस, शोध ग्रंथ, डेट एक्सटेंशन, की जो समस्या थी। वह खत्म हो गई है। बहुत से छात्रों का रिसर्च वर्क कंप्लीट हो चुका था। लेकिन लॉकडाउन के वजह से समय सीमा में वह अपना थीसिस नहीं जमा कर पा रहे थे। उनका इसी लॉकडाउन में समय पूरा हो गया। विश्वविद्यालय ने शोध छात्र- छात्राओं को बड़ी राहत दी है । कोर्स वर्क कंप्लीट कर चुके छात्र-छात्राओं का जिनका सिनॉप्सिस जमा नहीं हुआ था। लॉकडाउन के कारण सिनॉप्सिस जमा नहीं हो पा रहा था। समय खत्म हो जाने के कारण अब उनको भी समय दे दिया गया है। हालांकि लॉकडाउन प्रथम जिस दिन से लागू हुआ। उसी समय से ये प्रभावी होगा । लॉकडाउन के पहले जिनका का टाइम पुर गया है। उनके लिये राहत नही है ।नोटिफिकेशन जारी होने पर छात्र संगठन आर एस ए के नेता उज्जवल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित में यह फैसला लिया है ।जो स्वागत योग्य है। संगठन का मांग छात्र हित में पूरा किया है।

अन्य समाचार