सामुदायिक किचेन में भोजन करने जा रहे भाई-बहन की डूबकर मौत

अमनौर। अमनौर प्रखंड के सलखुआ नट बस्ती में बुधवार की दोपहर में बाढ़ के पानी में डूब जाने से भाई-बहन की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से प्रखंडवासी मर्माहत हो गए हैं। दोनों बच्चे सामुदायिक किचेन में भोजन कर पेट की आग बुझाने की ललक में जा रहे थे। लेकिन नियति को यह मंजूर नहीं था। रास्ते में ही बाढ़ के पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान सलखुआ नट बस्ती निवासी राजेश नट की 12 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी एवं 10 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई । मिली जानकारी के अनुसार सलखुआं नट बस्ती में बाढ़ का पानी भर जाने से नट बस्ती के लोग मध्य विद्यालय पैगा शेखपुरा में शरण लिए है। उन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था रंगलाल राय के घर के समीप संचालित सामुदायिक किचेन में की गई है। वहीं पर दोनों भोजन करने जा रहे थे। तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए । जिससे डूब कर उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सीआइ अनिल तिवारी अमनौर पुलिस के साथ पहुंचे। थाना पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया। मौके पर पहुंचे विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। प्रशासन के अधिकारी से बात कर समाजिक सुरक्षा योजना के तहत 40 हजार रुपये तत्काल मुहैया कराया । हालांकि बीडीओ सीओ के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश था।

शहर में करंट से एक युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार