नक्सलियों की टोह में चला छापेमारी अभियान

मुंगेर । प्रखंड के नक्सल प्रभावित पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में बुधवार को नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार एवं एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के टोह में सर्च आपरेशन चलाया गया। कांबिग ऑपरेशन में एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने बंगाली बांध, लहसोरवा, खुददीवन, मथुरा, पैसरा, सतघरवा, सखौल, करैली आदि गांवों के पहाड़ी एवं जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने नक्सलियों के हर संभावित ठिकानों पर तलाश की। इस क्रम में ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। परंतु भयवश किसी ने मुंह नहीं खोला। गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में नक्सली गतिविधि बढ़ गई है। इसकी भनक पुलिस को लगते ही नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है। छापेमारी दल में धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।

कोरोना को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल मीटिग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार