शिक्षक संघ ने मांगों को ले डीपीओ को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान ने समग्र शिक्षा अभियान एवं स्थापना प्रशाखा के कार्यक्रम पदाधिकारियों को आवेदन सौंपा। इसके उपरांत उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पदाधिकारी से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें मुख्यत: हाल ही में राज्य परियोजना योजना से आए पत्र के आलोक में सभी प्रखंडों से अद्यतन स्थिति प्राप्त कर निदेशालय को प्रतिवेदन देने का अनुरोध किया। कई प्रखंडों में निष्ठा प्रशिक्षण का यात्रा भत्ता सहित अन्य राशि अभी तक बकाया है। बकाया राशि अविलंब संबंधित प्रखंडों को जाए। वहीं संघ के सदस्यों के सामने ही पदाधिकारी ने संबंधित कर्मी को निर्देश दिया कि उसकी राशि जल्द से जल्द प्रखंडों को भेजा जाए।

मलवरी रिलिग प्रशिक्षण में शुरू हुआ उत्पादन यह भी पढ़ें
जिलाध्यक्ष ने बताया कि एसएसए मद में लागत से कम राशि जिला को प्राप्त होती है। इस संबंध में अद्यतन स्थिति स्थापना से प्राप्त कर निदेशालय को अवगत कराया जाय। आवंटन रहने के बावजूद भी ससमय शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हो पाना दुखद है। संघ को हर बार वेतन हेतु संघर्ष करना पड़ता है। उसके बाद ही शिक्षकों को वेतन मिल पाता है। इस संबंध में स्थापना पदाधिकारी से स्पष्ट रूप से कहा गया कि जुलाई माह का वेतन जल्द से जल्द भुगतान करते हुए हर माह के प्रथम सप्ताह को वेतन मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नव प्रशिक्षित शिक्षकों का संशोधित वेतन हेतु सभी प्रखंडों को पुन: निर्देश दिया जाए। सभी प्रकार का लंबित मातृत्व व चिकित्सा अवकाश तथा अन्य लंबित वेतन भुगतान अविलंब किया जाय। इस दौरान मुख्य रूप से नुरजमाल, मरगुबुलहसन, सईद अख्तर, मोहसिन अंजर, बदर आलम, और तोहीद काजमी सहित अन्य शिक्षक रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार