घरों में ही लोगों ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बेगूसराय : भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला जन्मोत्सव आमजनों ने अपने अपने घरों में ही मनाया। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगा कर मंदिर व मठों में सामूहिक पूजा, मेला आदि के आयोजन पर रोक लगा रखी है। जिसके कारण प्रतिवर्ष पंडालों व मठ-मंदिरों में जन्माष्टमी जैसे प्रमुख पूजनोत्सव के अवसर पर भी वीरानगी छाई रही। ठाकुरबाड़ियों, मठों एवं मंदिरों में घंटा तो बजा, परंतु भक्तों का जमघट देखने को नहीं मिला। मठ के महंत एवं पुजारियों ने वैदिक विधि विधान से भगवान का जन्मोत्सव अनुष्ठान पूरा किया। आमजन अपने अपने घर में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाते हुए पूजा अर्चना की। घरों में ही कृष्ण के बालरूप की मूर्ति व कैलेंडर की हुई पूजा


इस अवसर पर मंदिर नहीं खुलने एवं सामूहिक रूप से जन्मोत्सव का आयोजन नहीं हो पाने के कारण महिलाओं ने दिन भर निर्जला व्रत रखकर मंगलवार की मध्य रात्रि में अपने अपने घरों में ही भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना कर माखन-मिश्री व प्रसाद समर्पित किया। पूजा के पश्चात अपने स्वजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया। इसके पश्चत व्रति महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया। जिले में नहीं लग सका श्रीकृष्णाष्टमी मेला
जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में तीन से पांच दिनों तक लगने वाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन इस वर्ष नहीं हो पाया। नगर में दो तीन जगह जहां श्रीकृष्ण व रासलीला आदि की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना व मेला का आयोजन हो रहा था, वहां आज मेला नहीं लगने से वीरानगी छाई है। जिला ही नहीं मिथिलांचल में प्रसिद्ध तेघड़ा में लगभग एक दर्जन पंडालों में भगवान श्रीकृष्ण एवं रासलीला आदि की दर्जनों प्रतिमाएं स्थापित कर पांच दिनों तक आकर्षक सजावट कर मेला का आयोजन किया जा रहा था। जहां आज पूरी तरह सन्नाटा पसरा है। खोदावंदपुर के तारा बरियारपुर में लगने वाला तीन दिनों तक श्रीकृष्णाष्टमी मेला कोरोना महामारी का भेंट चढ़ गया। पूजा समिति के आयोजकों द्वारा पूर्व में ही मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया जा चुका था। नतीजतन भगवान का दरबार तो लगा, परंतु बाजार नहीं लगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार