बरबीघा के सर्वा गांव में एक साथ मिले 27 पॉजिटिव

शेखपुरा:

बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमित 54 नये लोगों की पहचान हुई। इसके साथ जिला में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1239 हो गई है। वहीं बरबीघा प्रखण्ड के सर्वा गांव में एक साथ 27 लोग पॉजिटिव मिले। यहां बुधवार को कैंप लगाया गया था।
इस बीच बरबीघा शहरी क्षेत्र में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। इसके अलावे जिला के एक रोगी की गया में मौत हुई है तथा पटना के एनएमसीएच से एक मरीज गायब है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बुधवार को विभिन्न प्रखंडों में एंटीजेन किट से 998 लोगों के सैम्पल की जांच हुई। इसमें 45 पॉजिटिव मिले। पहले से ट्रू-नेट तथा पटना भेजे सैम्पल में 9 पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को सबसे अधिक 27 पॉजिटिव बरबीघा में मिले। सर्वा गांव में कैंप लगाकर 162 लोगों की जांच में 27 पॉजिटिव मिले। बरबीघा में कुल 304 लोगों की जांच हुई। शेखोपुरसराय में 13 पॉजिटिव मिले। चेवाड़ा में 3 तथा अरियरी व शेखपुरा में 1-1 पॉजिटिव केस मिला है। शेखपुरा में 263 सैम्पल की जांच की गई। बुधवार को जिला के 42 पुराने मरीजों ने कोरोना को पराजित भी किया । इसके साथ ही जिला में कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या 683 हो गई है।
30 से अधिक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में नहीं हो रही देखभाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार