कोर्ट खुला, वर्चुअल पद्धति से सुनवाई प्रारंभ

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय को विवादित मामलों की सुनवाई के लिए पूर्णरूप से खोल दी गई है। पिछले दिनों न्यायालय में कार्य करने वाले न्यायिक कर्मियों, अधिवक्ताओं व ताईदों के कोरोन संक्रमित होने से कोर्ट कार्य पिछले 11 जुलाई से पूर्णत: ठप था। इस दौरान सिर्फ रिमांड कार्य ही न्यायाधीश अपने आवास से संपन्न करते थे। यहां बता दें कि न्यायालय की कार्य पद्धति और सुनवाई का दायरा तय करना जिला न्यायधीश की जवाबदेही होती है। जबकि पक्षकारों का परिसर में प्रवेश पर अभी रोक लगी है। सभी न्यायाधीश व कर्मी के साथ अधिकांश अधिवक्ता बुधवार को न्यायालय में उपस्थित थे। सभी के साथ बैठकर न्यायालय के कार्य क्षेत्र और उसकी पद्धति पर आपसी सहमति बनाई गई। नई पद्धति के अनुसार तीन सप्ताह यानि 21 दिन पक्षकार की उपस्थिति रहेगी। मामलों की सुनवाई सभी कोर्ट वर्चुअल पद्धति से सुनवाई करेंगे। इस दौरान वर्चुअल पद्धति के तहत कोर्ट में मुलजीम की सलेंडर तथा गवाही को छोड़ अग्रिम व नियमित जमानत चाहे व सिविल का हो या अपराधिक मामले का फायलिग मुकदमों में बहस तथा अन्य न्यायिक कार्य सुचारू रूप से जारी रहेंगे। वार एसोसिएशन के सचिव दिनेश कुमार ने बताया की 25 मार्च से लगातार लॉक डाउन जारी रहने से अधिकांश अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसके लिए उनको संघ द्वारा प्रत्येक संघ के सदस्य को 2.5 हजार रुपए वापसी की शर्त के साथ दी जा रही है।

जीविका दीदियों के दर्द को हथियार बना रहीं महिला राजद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार