बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत

अररिया। कुर्साकांटा अररिया मार्ग पर मंगलवार की देर रात कमलदाहा हातिम चौक के आगे कुर्साकांटा की ओर सड़क किनारे से पैदल जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक सवार जोरदार ठोकर मार दी जिससे पैदल चल रहे वह व्यक्ति सड़क पर ही गिर पड़ा ।वहीं अंधेरा व भीड़ का लाभ उठाते हुये बाइक सवार मौके से भागने में सफल हो गया । जख्मी मो सुफियान के सिर से काफी खून रिस रहा था । शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुये तो गंभीर रूप से जख्मी कमलदाहा वार्ड संख्या 8 निवासी 50 वर्षीय मो सुफियान पिता मो सराजुद्दीन को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया । जहां डॉक्टर द्वारा घायल की गंभीर स्थिति देखते हुये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया । वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया । वहीं दुर्घटना में शामिल बाइक सवार का पता नहीं चल सका । लेकिन मृतक के परिजनों समेत कुर्साकांटा पुलिस द्वारा बाइक सवार द्वारा पता लगाया जा रहा है । इसकी सूचना मिलते ही कुर्साकांटा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली । हालांकि मृतक के परिजनों द्वारा कुर्साकांटा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है । गौरतलब है कि मृतक युवक दवाई लेने हातिम चौक के रास्ते दवा दुकान जा रहा था कि यह हादसा हुआ । हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक को अपने परिजनों से बात तक नहीं कर सका ।इधर परिजनों को जैसे ही मौत की सूचना मिली तो परिजनों का रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन बना रहा । सूचना मिलते ही मुखिया मो अनवार आलम, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो अजहर उद्दीन, मो फिरोज आलम, मो जाकिर, मो याहया, मो नूर आलम, मो फिरोज, मितुल साह, श्याम यादव, खुशीलाल यादव, शिवनारायण यादव समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रिश्तेदार मृतक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना दी । मृतक की पत्नी हर आने जाने वाले से बस यही सवाल पूछती रही कि दवा लाने गये थे देखो न दवा दुकान में होंगे । उन्हें कहां मालूम कि उनका पति जो दवा लाने गये थे अब वे इस दुनियां में नहीं रहे. इस अकस्मिक घटना से प्रखंड क्षेत्र में शोक व्याप्त रहा । दुर्घटना को लेकर थानाध्यक्ष कुर्साकांटा कौशल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा अबतक प्राथमिकी को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है । उन्होंने बताया कि हो सकता है कि मृतक का सुपुर्द ए खाक का बाद आवेदन दिया जा सकता है । उन्होंने बताया कि दुर्घटना में शामिल बाइक व बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है ।

बंद गोदाम से गायब लड़का रहस्यमय ढंग से बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार