बंद गोदाम से गायब लड़का रहस्यमय ढंग से बरामद

अररिया। एक माह पूर्व फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंचरा पंचायत स्थित हनुमाननगर गांव के वार्ड संख्या दो में मकई चोरी का आरोप लगाकर गोदाम में बंद किए गए नाबालिग मोहम्मद सज्जाद मंगलवार की रात रहस्यमय ढंग से बरामद हुआ है। सज्जाद के पिता मोहम्मद रहीम ने बुधवार को फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी के समक्ष सज्जाद को पेश किया। यहां से पुलिस ने 164 के बयान के लिए सज्जाद को अररिया न्यायालय भेजा है। सज्जाद के गोदाम से रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद दर्ज किए गए मामले के आरोप में तीन आरोपी मुस्तकीम नौशाद एवं दिलशाद की गिरफ्तारी भी की गई थी। जबकि आठ आरोपित बनाए गए थे। बरामद सज्जाद ने बताया कि वह तीन जुलाई की रात जब शौच करने घर से बाहर निकला तो दिलशाद एवं उसके परिजनों ने पकड़ कर गोदाम से मकई चोरी का आरोप लगाकर पिटाई के बाद गोदाम में बंद कर दिया। जब सभी लोग चले गए तो सज्जाद ने बेलचा से वेंटिलेशन तोड़कर किसी तरह बाहर निकल कर भाग निकला और जोगबनी के एक होटल में इतने दिनों तक काम करता रहा। इधर गांव में चर्चा है कि सज्जाद अगर किसी तरह जान बचाकर गोदाम से बाहर निकल भी गया तो वह अपने पिता के घर जाने के बजाय जोगबनी कैसे चला गया यह बात घटी हुई कहानी जैसी लगती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पांच साल से इन दोनों के परिवार के बीच जमीन को लेकर मामला चल रहा था बदला लेने के लिए जब मकई चोरी का आरोप लगाकर दिलशाद ने सज्जाद की पिटाई कर गोदाम में बंद किया और वेंटिलेशन तोड़कर जब सज्जाद भाग कर अपने घर पहुंचा तो वहां षड्यंत्र के तहत उसके पिता ने सज्जाद को मधेपुरा अपने बहन के घर भेज दिया। और साजिश के तहत सज्जाद को गायब कर देने का मामला बना कर आठ लोगों को आरोपित कर दिया। इस तरह दोनों पक्षों ने प्रतिशोध की आग में जलकर षड्यंत्र रच कर पुलिस स्क्वायड डॉग की तथा न्यायालय तक को गुमराह किया। घटना के बाद जब स्क्वायर डॉग टीम पहुंची तो स्वान भैरव बार-बार घटनास्थल से सज्जाद के घर तक आकर रुक जा रहा था कितु टूटे हुए छोटे से वेंटिलेटर के कारण किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि 14 वर्ष का लड़का इतना छोटा सा वेटिलेटर से निकल भी सकता है। फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि यदि पूरे प्रकरण में पुलिस को गुमराह करने की साजिश रची गई है तो जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेंगे। इधर फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सज्जाद किस परिस्थिति में इतने दिनों तक गायब रहा फिर अचानक बरामद हुआ है यदि मामले में पुलिस को बेवजह परेशान और गुमराह किया गया है तो इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई होगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार