प्रशासनिक किचेन नहीं शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने चंदा लगाकर भंडारा चलाया

प्रशासनिक किचेन नहीं शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने चंदा लगाकर भंडारा चलाया

भेल्दी। एक संवाददाता
बाढ़ पीड़ितों के राहत के बड़े-बड़े दावे जिला एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा किए जा रहे है परंतु उसका लाभ बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल पा रहा है।बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ पीड़ित भूख से तड़प रहे हैं।अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत में जब किचेन शुरू नहीं हुआ तो हारकर मदारपुर पंचायत के ग्रामीण लालन साह,सकलदीप साह, ओमप्रकाश पंडित,योगी पण्डित,रामबाबू राय ने अपने अपने घर से चावल दाल व सब्जी लेकर खुद बनाकर लोगों को खिलाना शुरू कर दिया।भंडारे में लहेर छपरा महावीर चौक गवन्द्री, बासडीह, मदारपुर, अश्वापर,चैनपुर समेत अन्य गांव के दर्जनों लोगों ने भोजन किया।ग्रामीणों ने बताया कि आगे भी भंडारा जारी रहेगा।इधर,मदारपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह बाढ़ पीड़ितों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं।

अन्य समाचार