डीपीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

लखीसराय। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं एक माह के वेतन से संबंधित मुद्दों को लेकर समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ महेश प्रसाद सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी तरह की समस्याओं का निराकरण पारदर्शिता के साथ करने का पुर्णरूपेण भरोसा दिया है। साथ ही एक महीने के वेतन के लिए अपने कार्यालय द्वारा चेक निर्गत किया। अब स्थापना कार्यालय के खाते में जैसे ही राशि जाएगी बिना देर किए शिक्षकों के खाते में मई माह का वेतन का भुगतान हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की अन्य जटिल समस्याओं की दूर करने मांग डीपीओ से की। इस अवसर पर नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, बीएसटी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, मूल के वरीय उपाध्यक्ष रवि भास्कर भूषण, अंकेक्षक रविन्द्र कुमार उपस्थित थे।

गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार