धानरोपनी कर रहे किसान की गढ्डे में गिरने से हुई मौत

किशनगंज। खेत में धानरोपनी के दौरान अचेत होकर पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से एक किसान की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर को बीबीगंज थाना क्षेत्र के कालपीर पंचायत भवन के निकट घटित घटना के बाद साथ काम कर रहे परिजनों के बीच अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बीबीगंज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, बीबीगंज चांदनी चौक निवासी शिबू राजभर(46), पिता कनकलाल राजभर गुरुवार को बाढ़ का पानी घट जाने के बाद अपने परिजनों के साथ मिलकर धान की रोपनी कर रहे थे। दोपहर में परिजन तेज धूप से बचने के लिए निकट स्थित बांसझाड़ में शरण ले लिए। जबकि शिबू अपनी बेटी के साथ धान रोपनी में जुटे रहे। लेकिन कुछ ही देर बाद वह गश खाकर गिर पड़े। खेत में पानी भरे रहने के कारण मौत हो गई। कुछ देर बाद पिता को आसपास न देखकर जब बेटी ने शोर मचाया तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए। काफी तलाश के बाद परिजनों ने पानी के नीचे से शिबू को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
बस स्टैंण्ड में जलजमाव से बढ़ी यात्रियों की परेशानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार