बच्चों समेत बाइक पर सवार दंपत्ति भी पानी की तेज धार में कर रहे सफर

बच्चों समेत बाइक पर सवार दंपत्ति भी पानी की तेज धार में कर रहे सफर

एनएच पर आवागमन पर रोक लगाने में प्रशासन विफल
भेल्दी। एक संवाददाता
छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर पिछले दस दिनों से बाढ़ के पानी का तेज बहाव जारी है।पानी की तेज धार में टूटी हुई सड़कों पर सफर करने से वाहन चालक व बाइक सवार बाज नहीं आ रहे हैं।प्रतिदिन पानी की तेज धार में पार करते समय बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।इसके बावजूद भी वे आवाजाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मालूम हो कि छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के कुछ ही दूरी पर चाँदचक के समीप बाढ़ के पानी की तेज धार में एक बाइक सवार एक महिला व दो मासूम बच्चों को बाइक पर बैठाकर पार कर रहा था। जिसे देखकर लोग हतप्रभ थे।हालांकि पानी में बाइक चलते समय दोनों मासूम बच्चे डर से रो रहे थे मगर बाइक चालक पर इसका तनिक भी असर नहीं पर रहा था।सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच पर प्रतिदिन पानी की तेज धार में बाइक सवार बच्चों व महिलाओं को लादकर गुजर रहे हैं मगर पुलिस प्रशासन इसे रोक पाने में पूरी तरह से विफल है।लगता प्रशासन किसी भीषण हादसे का इंतजार कर रही हैं।

अन्य समाचार