मढ़ौरा में पानी के कारण पेड़ हुआ धराशायी, दुकान व बिजली तार क्षतिग्रस्त

मढ़ौरा में पानी के कारण पेड़ हुआ धराशायी, दुकान व बिजली तार क्षतिग्रस्त

मढ़ौरा। एक संवाददाता
स्थानीय गढदेवी चौक पर अवस्थित काफी पुराना एक पकड़ी का बड़ा पेड़ बाढ़ के पानी के कारण धराशायी हो गया। इस दौरान पेड़ के नीचे आने के कारण जगदीश साह की दुकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि इस पेड़ के उखड़ जाने के कारण उसके पास से गुजरे बिजली के तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान संयोग से कोई अप्रिय घटना नही हुई और पेड़ के पास घर मे बैठे जगदीश साह के परिवार के लोग बाल बाल बच गए। इस भड़े पेड़ के धराशायी होने के बाद कुछ देर के लिए गढदेवी चौक के पास मेन रोड जाम हो गया । बाद में रोड पर गिरे इस पेड़ की डालियों को काटकर रोड चालू किया गया। पेड़ गिरने के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के मालिक जगदीश साह ने कहा कि वे करीब 10 दिनों से उक्त झुके पेड़ को कटवाने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह कर रहे थे किंतु किसी ने उनकी एक बात भी सुनी और आखिरकार पेड़ गिर ही गया। इसकी सूचना पाकर मढ़ौरा सीओ भी यहा पहुचे और स्थिति का जायजा लिया तथा गिरे पेड़ को हटवाने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।

अन्य समाचार