सोनपुर में कोरोना नोडल पदाधिकारी हुए पॉजिटिव

इसके बाद वे होम क्वारंटाइन में पटना स्थित अपने घर पर हैं। यहां उनके संपर्क में रहे कई कर्मचारी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ. चौधरी ने बताया कि आटीपीसीआर के मध्यम से 100 लोगों का जांच हुई जबकि 135 लोगों का टेस्ट रैपिड टेस्ट के जरिए हुआ। इस दौरान विभिन्न गांवों के 16 लोग पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान बैजलपुर में 25 लोगों की जांच हुई जिसमें 7 लोग पॉजिटिव पाए गए। एएनएम सेंटर में 60 लोगों की जांच हुई जिसमें 8 लोग पोजॉटिव पाए गए। वैसे ही कसमर में 9 लोगों की जांच हुई जिसमें एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उधर नयागांव हसनपुर में 41 लोगों की जांच हुई इसमें कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया।

कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन प्रारंभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार