गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार

बड़हिया (लखीसराय)। बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में मवेशी बांधने को लेकर बुधवार की शाम की गई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने आरोपित संजय सिंह की पत्नी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी दिनेश सिंह की 40 वर्षीय पत्नी कुमकुम देवी का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस संबंध में जख्मी कुमकुम देवी के फर्द बयान पर बड़हिया थाना में केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में संजय सिंह एवं उसकी पत्नी तथा बेटा दिलखुश सिंह, माधव सिंह एवं नारायण कुमार को नामजद किया गया है। कुमकुम देवी ने कहा है कि बुधवार की शाम मेरी गाय खुलकर संजय सिंह के बथान में चली गई। उसे लाने के लिए मैं अपनी गोतनी के पुत्र सूरज को भेजा तो संजय सिंह की पत्नी गाली गलौज करते हुए कहा कि ये लोग ऐसे नहीं मानेंगे इसको गोली मार दो। इसके कुछ देर बाद संजय सिंह, उसकी पत्नी एवं तीनों बेटा मेरे घर पर हथियार के साथ आया और मुझे जबरदस्ती घर से बाहर खींचकर अपनी मां के कहने पर दिलखुश सिंह ने पेट में गोली मार दी। इससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। गोली चलने से मेरी गोतनी बाल-बाल बच गई। ग्रामीणों के जुटने पर सभी ने भागते हुए कहा कि केस करोगे तो तुम्हारे पति को भी मार देंगे। इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि घटना में आरोपित संजय सिंह के पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार