बाजार में शारीरिक दूरी व भीड़ को ले अनुमंडल प्रशासन सतर्क

बखरी (बेगूसराय) : बाजार में लगने वाली भीड़ तथा शारीरिक दूरी को लेकर गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में अधिकारियों ने बाजार में सघन अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर भीड़ लगाने, रेहड़ी, ठेला लगाने वालों पर पुलिस के डंडे भी बरसाए। इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वाले और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के साथ भी सख्ती बरती गई। इसके साथ ही बखरी पुलिस ने बाजार के अंबेडकर चौक पर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाकर बगैर मास्क, हेल्मेट के गाड़ी चला रहे वाहन चालकों में जुर्माना वसूला। इस दौरान वाहन के सभी कागजातों, ड्राइविग लाइसेंस, वाहन की फिटनेस सर्टिफिकेट आदि की भी जांच की गई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोषी पाए गए वाहन चालकों से करीब साढ़े पांच हजार राजस्व बतौर जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही चार वाहनों को भी जब्त किया गया।

कोविड कार्य के लिए जिले में लगाई गई दस अतिरिक्त एंबुलेंस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार