कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन प्रारंभ

विद्यालय की वार्डन सरिता कुमारी ने गुरुवार को बताया कि 11 वर्ष से ऊपर की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा बीपीएल कार्डधारी परिवार की छात्राओं का कक्षा 6 में नामांकन किए जा रहे हैं। नामांकन के बाद छात्राओं के रहने-खाने से लेकर कपड़े व दैनिक उपयोग की वस्तुएं निशुल्क दी जाती हैं। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को आठवीं तक निशुल्क शिक्षा के बाद उच्च विद्यालय में नामांकन करवाया जाता है। छात्राओं को शिक्षा देने के साथ-साथ आत्म रक्षार्थ मार्शल आर्ट भी सिखाया जाता है। वहीं आत्मनिर्भरता के लिए सिलाई कटाई आदि की निशुल्क ट्रेनिग दी जाती है। साथ ही जीवन बीमा की सुविधा भी दी जाती है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार