लॉकडाउन ही नहीं, संक्रमण का रिकार्ड भी टूट रहा

जहानाबाद : जहानाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का एक दिन सर्वाधिक मरीजों के मिलने का रिकार्ड टूट गया। बुधवार को अब तक एक दिन सबसे अधिक 114 संक्रमित मिले हैं। जिले के नागरिक जन सुरक्षा के प्रशासनिक इंतजाम लॉकडाउन का मानक तोड़ने पर आमदा हैं। लॉकडाउन तोड़ने वालों पर जुर्माना वसूली और बीच सड़क पर मुर्गा बनाने से लेकर उठक-बैठक की सजा दी जा रही है लेकिन नतीजा अनुकूल नहीं है।

कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी भयावह स्थिति में लोगों को अपनी जद में ले रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर की स्थिति आम दिनों की तरह दिखने लगी है। अब सड़कों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। हालात यह है कि पहले की तरह पुन: शहरवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जबकि लॉकडाउन में आवश्यक सेवा के वाहनों के परिचालन की ही अनुमति है। लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे वाहन आ जा रहे हैं जो जाम का कारण बन रहे हैं। हालात यह है कि लोग संक्रमण से बेफिक्र सड़क पर भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। बेवजह घूमने वाले लोगों के कारण संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ही नए संक्रमित मरीजों की संख्या 114 तक पहुंच चुकी है। इसके बावजूद अगले दिन गुरुवार को जो स्थिति देखने को मिला उससे यही समझा जा सकता है कि लोग अब कोरोना वायरस को हल्के में लेने लगे हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा जगह जगह पर सख्ती जरूर बरती जा रही है लेकिन कई जगहों पर ढील दिए जाने के कारण लोग बेरोक टोक अपने निजी वाहनों से भ्रमण करने में लगे हैं। कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों को उठक बैठक भी कराई जा रही है। वाहन जांच अभियान का संचालन भी जगह जगह हो रहा है। लॉकडाउन में कुछ दिन पहले ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय में आना जाना काफी कम होता था। अतिआवश्यक कार्य से ही लोग शहर में आते थे। लेकिन इन दिनों छोटे मोटे कामों को लेकर भी लोग जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं जिससे वाहनों की संख्या के साथ-साथ लोगों की भीड़ भी बाजारों में ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि नगर परिषद द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। जहां कहीं संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उस इलाके को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है लेकिन प्रशासन की यह कवायद संक्रमण की चेन को तब तक रोकने में सफल नहीं हो पाएगा जब तक आम आवाम का सकारात्मक सहयोग इस दिशा में नहीं मिलेगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार