पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में सात दिनों का वर्चुअल सेमिनार आज से

आरा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विचार विभाग) के तत्वावधान में 14 अगस्त से 20 अगस्त तक राजीव गांधी: दृष्टि और लक्ष्य विषय पर आधारित सप्ताहिकी कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विचार विभाग) के चेयरमैन डॉ. शशि कुमार सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को आधुनिक आधुनिक भारत का निर्माण:राजीव गांधी की ²ष्टि और लक्ष्य, 15 अगस्त को शिक्षा और युवा विकास: राजीव गांधी की ²ष्टि और लक्ष्य, 16 अगस्त को महिला सशक्तिकरण: राजीव गांधी की ²ष्टि और लक्ष्य, 17 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर: राजीव गांधी की ²ष्टि और लक्ष्य, 18 अगस्त को निशस्त्रीकरण और विश्व शांति: राजीव गांधी की ²ष्टि और लक्ष्य, 19 अगस्त को पंचायतीराज:राजीव गांधी की ²ष्टि और लक्ष्य, विषय पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। 20 अगस्त 2020 को राजीव गांधी की जयंती के दिन 21वीं सदी की परिकल्पना: राजीव गांधी की ²ष्टि और लक्ष्य विषय पर राष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण संपूर्ण भारत वर्ष में किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि राजीव गांधी द्वारा किए गए अनेक महान कार्य जो आज देश को गौरवान्वित कर रहे हैं, उनकी स्मृति में उन कार्यों को देश के समक्ष सेमिनार के माध्यम से रखा जाएगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजीव गांधी की उपलब्धियां आज विश्व में अपना परचम लहरा रही है। वर्तमान सरकार की नीतियों और तौर-तरीकों पर टिप्पणी करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि आज भारत के 135 करोड़ लोगों को नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्रयोगशाला बना कर रख दिया है। 14 दिनों में कोरोना को खत्म करने का दावा करने वाले नरेंद्र मोदी आज कहीं नहीं दिख रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार