कोविड कार्य के लिए जिले में लगाई गई दस अतिरिक्त एंबुलेंस

बेगूसराय : जिला में बढ़ते कोविड के संक्रमण को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर बेगूसराय जिला में दो माह के लिए दस अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिसमें से सदर प्रखंड के लिए तीन, बलिया, एस कमाल, बखरी, डंडारी, छौड़ाही, तेघड़ा एवं बरौनी प्रखंड के लिए एक-एक एंबुलेंस आवंटित किए गए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश चन्द्र तथा जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी राजन सिन्हा ने बताया कि वैश्विक आपदा कोविड 19 के संक्रमण का प्रसार जिला में काफी तेजी से हो रहा है। बीते कई दिनों से औसतन दो सौ से अधिक नए संक्रमित रोगी चिन्हित हो रहे हैं। इसलिए कोविड कार्य संचालन एवं रोगियों को आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर दस अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था सिंह इंटरप्राइजेज ने की है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा ने सभी दस एंबुलेंसों को प्रखंड आवंटित कर सभी संबद्ध प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र देते हुए उसके संचालन के निर्देश जारी किए हैं। इन दस एंबुलेंस के संचालन के लिए सिंह इंटरप्राइजेज के द्वारा जिले में एक प्रबंधक को लगाया गया है जो एंबुलेंस के रख रखाव व संचालन, फ्यूल, दवा, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था करेंगे। एंबुलेंस कर्मियों को पीपीई किट, ग्लब्स आदि की व्यवस्था पीएचसी के द्वारा किया जाना है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार