प्रख्यात शायर राहत इंदौरी को दी श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी। पुपरी नगर के जैतपुर मोहल्ला स्थित प्रलेस कार्यालय में हिन्दी-उर्दू एकता मंच एवं प्रगतिशील लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रख्यात शायर राहत इंदौरी के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता उपन्यासकार रामबाबू नीरव ने की। जिसमें दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शायर इंदौरी की शायरी ''शाम होती है तो पलकों पे सजाता है मुझे, वह चिरागों की तरह रोज जलाता है मुझसे'' की झलक प्रस्तुत करते हुए जीवन पर प्रकाश डाला गया। कवि भगवती चरण भारती ने कहा कि राहत इंदौरी को एक सच्चा राष्ट्रवादी शायर बताया। पत्रकार खालिद हाशमी ने मरहूम शायर को जिदादिल शायर बताया। वहीं शायर कफिलुर रहमान खुशदिल, स्वतंत्र शांडिल्य ने उनकी शायरी को प्रस्तुत कर याद किया। संचालन अशरफ मौलानगरी ने किया। मौके पर यूएस करूणाकर, सुरेश वर्मा, राहुल चौधरी, आशीष रंजन, कमल एकलव्य, प्रकाश मोहन मिश्रा, अवध किशोर प्रसाद, जमील अहमद, अब्दुल जब्बार, हकीम, महफूज आलम, एहसान, ओसामा, अरमान, नवैद, अरशद, हमीदूर रहमान, तस्कीन र•ा, ओबैद आदि थे।

वृद्ध की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार