बदलाव व संचालन की मुखिया को दी गई जानकारी

अररिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को बीपीआरओ द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया साथ 15वीं योजना में आये बदलाव व संचालन को ले बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बीपीआरओ कृष्ण देव सिंह ने सभी मुखिया से 15 वीं वित्त योजना का संचालन को लेकर कहा कि 15 वीं वित्त योजना को दो भागों में बांटा गया है। जिसमें निर्दिष्ट व अनिर्दिष्ट शामिल है। निर्दिष्ट के तहत सुलभ शौचालय या सामुदायिक शौचालय की सफाई, कुएं का जीर्णोद्धार, जलजमाव से मुक्ति को ले किया जाने वाला उपाय, स्वच्छता सम्बंधी कार्य किया जाना है। अनिर्दिष्ट के तहत कब्रिस्तान का घेराबंदी, अश्मसान घाट की घेराबंदी, पंचायत भवन की घेराबंदी, सामुदायिक भवन की घेराबंदी समेत अन्य कार्य किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि 15 वीं वित्त योजना से उक्त कार्य को अविलंब योजना में शामिल कर कार्य आरंभ करने की बात कही। बैठक में मुखिया भोला प्रसाद मंडल, ललन कुमार ततमा, चन्द्रानंद मंडल, मो सफीउद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि राकेश विश्वास, उपेंद्र पासवान, मो मुश्ताक अली, शंभू मंडल, ग्राम पंचायत सचिव मो इफ्तखार आलम, शंभू प्रसाद सिंह, सनम उरांव, लेखापाल सोनल राज, रश्मि कुमारी, प्रखंड कार्यपालक सहायक सुमन कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक रूबी कुमारी, काजल कुमारी, संदीप कुमार, नितेश कुमार, कन्हैया कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे ।

रास्ते के विवाद को लेकर महिला को पीटा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार