डीलर पर लगाया मनमानी का आरोप, विरोध में किया प्रदर्शन

सिवान। जन वितरण प्रणाली डीलर के माध्यम से कोरोना आपदा को लेकर सरकार द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहा है। इसमें लगातार गोलमाल का खेल सामने आ रहा है। गुरुवार को राशन वितरण में मनमानी करने के विरोध में राशन कार्डधारी महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। बाद में बीडीओ आलोक कुमार ने जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। इसमें कई पंचायतों की महिलाएं शामिल थीं। इस संदर्भ में बताया जाता है कि काफी संख्या में राशन कार्डधारी महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचीं। वे अपने डीलर पर मनमानी का आरोप लगा रही थी। उन्होंने कहा कि मुफ्त मिलने वाले अनाज निर्धारित मात्रा में नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिमाह मिलने वाला राशन में भी कटौती की जा रही है। डीलर कहते है कि उन्हें कम राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उधर इंग्लिश पंचायत के वार्ड संख्या एक में भी ग्रामीणों ने कम राशन दिए जाने पर डीलर की दुकान पर विरोध जताया। सूचना मिलने पर पंचायत के सरपंच संदीप कानू ने मौके पर पहुंचकर डीलर को समझाकर मामला शांत कराया।

पूर्ण ड्रेस रिहर्सल में दिखा देशभक्ति का जुनून यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार