युवाओं ने चंदा कर असहाय युवती की करवाई शादी

किशनगंज। युवा एकता संगठन कोचाधामन के द्वारा प्रखंड के सुंदरबाड़ी पंचायत के सपटिया बिशनपुर गांव में एक असहाय गरीब लड़की की शादी रचाकर गांव समाज में एक मिसाल कायम किया गया। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ चुका था। बूढ़ी मां ने किसी तरह मेहनत मजदूरी कर बेटी की परवरिश की। लेकिन गरीबी के कारण बूढ़ी मां अपनी बेटी की शादी रचाने में असमर्थ थी।

जब इसकी जानकारी युवा एकता संगठन कोचाधामन को मिली तो संगठन ने शादी में होने वाली खर्च का बीड़ा उठाया। गुरुवार को युवा एकता संगठन ने गरीब की बेटी की शादी करा दी। युवा एकता संगठन के अध्यक्ष नजीब मुहम्मद ने बताया कि इससे पहले भी हमारी संगठन की ओर से कई गरीब की बेटियों की शादी कराया गया है। हम युवाओं ने संकल्प लिया है कि गरीबी के कारण गांव की लड़कियां बिन ब्याही नहीं रहेगी। उन्होंने कहा की इस शादी में विधायक मुजाहिद आलम, मनौवर परवेज, तनवीर आलम, मुनाजीर आलम अरसद आलम, जहीरूल आलम, नफीस राही, मु. सोहेल, तकसीर सुब्हानी, नाजिस रहमानी, नजर इमाम, सद्दाम भारती, फैजान राही, सद्दाम भारती सोन्था, मास्टर एहतेशाम, वसीम अकरम, नवाब अनवर, फैजी, नौमान, शम्स हम्माद, मुजफ्फर प्रवेज ईल्मी, रफी अनवर, गवर्नर राही, खुर्शीद, फरहान आलम, नोसीन आलम अंशदान किया।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं को दी गई जिम्मेदारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार