तालाब की ताजी मछली, स्वाद हर प्लेट में

जहानाबाद : अब जहानाबाद के तालाबों की ताजा मछली का स्वाद हर प्लेट में परोसा जाएगा। आधुनिक तकनीक से मत्स्य पालन, तालाब प्रबंधन, हैचरी के विकास के साथ व्यवस्थित थोक मंडी बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र से बाजार तक ताजी मछली पहुंचाने के लिए मोपेड आइस बाक्स दिया जाएगा। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को मत्स्य संसाधन की समीक्षा बैठक में उक्त बातें कही।

बैठक में जिले के प्रभारी मत्स्य पालन पदाधिकारी बिपिन कुमार के अलावा पशुपालन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि बाहर से लौटे वापसी श्रमिकों में 76 लोगों ने परामर्श सप्ताह के अंतर्गत मत्स्य पालन में रूचि ली है। दो लोगों के नाम पर जलकर बंदोबस्त करा कर रोजगार का अवसर दिया गया है।
झमाझम बारिश से शहर में जलजमाव यह भी पढ़ें
बताया गया कि विभाग द्वारा मोपेड आईस बॉक्स नामक छोटी योजना भी चलाई 10 प्रवासी श्रमिकों को चिह्नित किया गया है। बायोफ्लॉक योजना अंतर्गत जिले में दो लोगों ने इच्छा जाहिर किया है।
केसीसी के अंतर्गत 75 आवेदकों के विरूद्ध 74 आवेदन प्राप्त हो गया है। डीएम ने कहा कि जो श्रमिक नए तालाब के लिए आवेदन देना चाहते है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। मत्स्य पदाधिकारी बिपिन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इच्छुक व्यक्ति एक रुपये में निबंधन करा कर दो लाख के बीमा सुविधा का लाभ उठा सकते है। पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि एनएआई प्रोग्राम के तहत 500
गांवों की सूची बनाई गई है। यह प्रोग्राम एक अगस्त से 31 मई 2021 तक

चलाया जाएगा। पशुओं के इयर टैगिग की भारत सरकार की योजना जिला
पदाधिकारी को दी गई। बताया कि अब तक जिले में 216000 पशुओं का इयर टैग में से 22000 इयर टैग भ्रमणशील पशुपालन टीम तथा 17 पशु चिकित्सा
अस्पतालों के माध्यम से पहनाया जा चुका है। मुर्गी पालन योजना
के तहत 150 रुपये में 25 मुर्गी देने की योजना है। अनुसूचित जाति के
लाभुको को 450 रुपये में 45 मुर्गी देने की योजना है। गव्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा केसीसी ऋण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। डीएम ने पशुपालन पदाधिकारी को 16 अगस्त से कृषि विज्ञान केन्द्र के
माध्यम से प्रवासी श्रमिको का प्रशिक्षिण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार