कर्जमाफी के लिए एपवा ने दिया धरना

अरवल : लॉकडाउन के कारण छोटे कारोबारी तथा किसानों की परेशानी को देखते हुए एपवा ने कर्जमाफी की मांग सरकार से की है। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में धरना का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से लॉकडाउन के कारण छोटे व्यवसायियों का रोजगार पूरी तरह चौपट हो गया है। किसानों पर भी इसका असर पड़ा है। ऐसे में सरकार द्वारा कर्ज को लेकर इनलोगों को परेशान किया जाना कहीं से भी उचित नहीं है। यदि कर्जमाफी नहीं की गई तो हमलोग व्यापक आंदोलन चलाएंगे। कलेर प्रखंड के खमैनी पंचायत के कई गांवों में धरना का आयोजन किया गया। इसके अलावा कुर्था के गांवों में भी धरना दिया गया। मौके पर मनोरमा देवी, कुंती देवी, हीरामणी, वैजयंती, राधा, प्रतिमा देवी, आशा देवी, मालती देवी, वीणा देवी, सुनिता देवी, चंद्रमणी, रिकी देवी समेत अन्य महिलाएं शामिल हुई।

बच्चे का राशन ले जा रहे अभिभावक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार