अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

सीतामढ़ी। एक सप्ताह पूर्व मेडिकल टीम द्वारा बोखड़ा प्रखंड के बनौल में दो दिनों के कोरोना संक्रमण की जांच कैम्प में कुल 37 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद गांव के कुछ वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता रंजना भारती ने सीओ पुष्पा कुमारी एवं बीडीओ रीता कुमारी के साथ बनौल गांव पहुंच कर कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान वरीय उप समाहर्ता रंजना भारती ने कंटेन्मेंट जोन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र बताते हुए लोगों के आवागवण पर रोक लगाने का निर्देश बीडीओ एवं सीओ को दिया।

इंटर के छात्र का अपहरण कर कराई शादी, प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार