अनियंत्रित बोलेरो चाट में पलटी बाल-बाल बचे लोग

कैमूर : थाना क्षेत्र के सतौना नहर पुल के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित बोलेरो नहर के चाट में पलट गई। गनीमत यह रही कि बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी उसमें बैठे दो युवक बिल्कुल सुरक्षित बच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चकिया की तरफ से काफी तेज गति से एक बोलेरो आ रही थी जो सतौना नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर नहर के चाट में पलट गई। बोलेरो पलटते देख आसपास के ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका में दौड़ पड़े। तभी बोलेरो चालक एवं एक अन्य व्यक्ति को उसमें से सुरक्षित निकलते हुए लोगों ने देखा। ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त दोनों युवक ने चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदना का निवासी बताया। जिसके बाद उक्त दोनों युवक के द्वारा किसी के पास फोन करके तत्काल ट्रैक्टर मंगवा कर बोलेरो को निकलवाया जाने लगा। तभी स्थानीय लोगों के द्वारा चैनपुर थाने को सूचना दी गई। लेकिन चैनपुर थाना पुलिस के आने के पूर्व ही आनन-फानन में बोलेरो को ट्रैक्टर से टोचन करा कर बाहर निकलवा लिया गया और तत्काल मौके पर से भाग निकले। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से सतौना नहर पुल के पास नहर के चाट में एक बोलेरो पलट जाने की सूचना दी गई थी। जिस पर तत्काल क्षेत्र में गस्ती कर रहे एएसआइ दिवाकर गिरी को इसकी सूचना दी गई। लेकिन जब तक गश्ती दल मौके पर पहुंची उसके पूर्व बोलेरो चालक के द्वारा किसी को बुला कर ट्रैक्टर के सहारे टोचन करते हुए बोलेरो को निकलवा लेने की बात घटनास्थल पर पहुंचने पर बताई गई। बोलेरो किसकी थी और कहां की थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
फर्जी एक्स-रे टेक्निशियन पर प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार