एसएच पर गिरा विशालकाय पेड़, दबकर एक युवक घायल

संसू, बसंतपुर (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला के पास स्टेट हाई वे 73 पर शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे सेमल का विशाल पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे एक कर्कट के शेड वाली मोबाइल की दुकान में मौजूद एक युवक इसकी चपेट में आने से घायल हो गया। वहीं पेड़ के बीच सड़क में गिरने के कारण आवागमन बाधित हो गया।

युवक के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम के साथ सीओ सुनील कुमार तथा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान युवक को कुछ चोटें आईं थी। स्वजन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। घायल बसंतपुर निवासी वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र मुन्ना गुप्ता है। वहीं करीब छह घंटे के बाद सड़क पर यातायात सुचारु हो सकी। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। बताया जाता है कि सुबह पांच बजे सेमल का विशालकाय पेड़ अचानक बीच सड़क पर गिर गया। पेड़ के नीचे छोटी- बड़ी आधा दर्जन से अधिक दुकानें चलती हैं। मुन्ना की भी मोबाइल की दुकान इस पेड़ के नीचे है। सुबह जब पेड़ गिरा तो उसकी एक मोटी डाल दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर गई और दुकन के अंदर मुन्ना दब गया। पेड़ गिरने की आवाज सुनकर घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में ठहरी एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और मुन्ना को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
डीलर पर लगाया मनमानी का आरोप, विरोध में किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार