अमित शाह कोरोना निगेटिव, कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रवार को कोरोनावायरस टेस्ट निगेटिव आया है। वह अभी कुछ और दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे। इससे पहले शाह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।शाह ने ट्वीट कर कहा, आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।

उन्होंने इसके अलावा उनके इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ का भी शुक्रिया अदा किया।
इससे पहले 2 अगस्त को शाह ने ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह ठीक हैं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उसके बाद से, उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।
-आईएएनएस
आरएचए/एएनएम

अन्य समाचार