छपरा: बोलेरो सवार अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूटे

बिहार के सारण जिले के पुछरी बाजार में एक बार फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। चार की संख्या में आये बोलेरो सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े वनस्पति तेल के एजेंसी संचालक सह गल्ला व्यवसायी श्रवण गुप्ता से पिस्टल की बल पर लगभग दस लाख रुपये लेकर फरार हो गए। हलांकि घटना के आधे घण्टे बाद ही नगरा थाना क्षेत्र के कटेसर में भाग रहे दो लुटेरे पकड़े गए। जबकि दो खेत के रास्ते भागने निकले। 

बताया जाता है कि एजेंसी संचालक दिन भर की विक्रय की रुपये गल्ले में रखा था। घटना के बाद बाजार में खलबली मच गई। अचानक फायरिंग की आवाज सुन लोग अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली। वहीं शाम को बाजार आये लोग अनहोनी की आशंका से इधर उधर भागने लगे। बताया जाता है कि सिल्वर रंग की बोलेरो से आधा दर्जन लुटेरे छपरा की ओर से तेजी से आये और एजेंसी संचालक के दुकान के पास रुक गए। दो अपराधी बोलेरो से उतर कर संचालक के पास गए और जाते ही फायरिंग कर दी। फायरिंग सुन एजेंसी संचालक काफी डर गया। जिसके बाद लकड़ी की बनी गल्ला को ही लुटेरे अपने साथ लेते गए। जिसमें लगभग दस लाख रुपये होने का आकलन किया गया है। एजेंसी संचालक ने बताया कि हिसाब की मिलान के बाद ही  राशि की सही सही जानकारी मिल सकती है। 

अन्य समाचार